I Love You Shayari

September 30, 2022
6705
Views

I love you Shayari. I love you jaan. You are the best thing that has ever happened to me. Without you, I would be nothing. I am so grateful to have you in my life. You make me feel complete and whole. I cannot imagine my life without you.

I love you Shayari is a beautiful way to express your love for someone. It is a form of poetry that originated in India. The word “jaan” means “life” in Hindi, so when you say “I love you jaan,” you are saying “I love you with all my heart.” Shayari can be used to express many different emotions, but it is most often used to express love. If you are looking for a way to show your special someone how much you care, consider sending them an I love you Shayari.

I Love You Shayari in Hindi

यूँ न बर्बाद कर मुझे अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से,
मैं तो इंसान हूँ पत्थर भी टूट जाते है इतना आजमाने से।
Miss You My Love!!

फ़रिश्ते ही होंगे जिनका इश्क मुकम्मल होता है,
हमने तो यहाँ इंसानों को बस बर्बाद होते देखा है।
Kiss You… Love You!!

तारे भी चमकते है, बादल भी बरसते है,
आप तो हमारे दिल में है फिर भी,
हम मिलने को तरसते है।
I Love You!!

कभी नहीं सोचा था
किसी से इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना
रहा ना जाएगा!
I Love You!!

ना कोई आया है और ना कोई आयेगा,
हम तुमसे कितना प्यार करते है,
ये google भी नहीं बता पाएगा।
I Love You!!

कभी नजर ना लगे तेरी मुस्कान को
दुनियाँ की हर खुशी मिले मेरी जान को!
I Love You!!

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है
के जी करता है तुम्हें ही तंग करते रहे!
Love You Sweet Heart!

Also Read- pyar bhari shayari

I Love You Meri Jaan Shayari

तुम दूर हो या पास, बस अपनी सलामती बताया करो,
जब भी ढूँढे नज़रें तुम्हें, बस ऑनलाइन आ जाया करो!
Miss You & Love You!!

तेरी ज़िंदगी में मेरी कीमत हो या ना हो!
पर मेरी ज़िंदगी में तुम्हारी जगह
कोई नहीं ले सकता!!
आई लव यू!!

रास्ता कोई भी हो, मंजिल सिर्फ तुम हो,
गुस्सा चाहे कितना भी हो, मोहब्बत सिर्फ तुम हो,
दर्द कितना भी हो, खुशी की वजह सिर्फ तुम हो॥
Love You The Most!!

तुझे भूल कर भी भुला ना पाऊँगी,
बस यही एक वादा निभा पाऊँगी!
भले ही मिटा दूँगी इस जहां से खुद को,
बस मेरे दिल से तेरा नाम ना मिटा पाऊँगी!
I Love You!!

पास नहीं हो तुम फिर भी ये इंतज़ार क्यो है!
तुम ही बताओ ना हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है!
Love You O Sanam!!

सूरज ने खुदा से रोशनी मांगी,
चाँद ने खुदा से चाँदनी मांगी,
रब ने हमसे पूछा क्या चाहिए तुझे?
हमने दुआ में बस तेरी खुशी मांगी।
आई लव यू जान!!

रब ने यूं ही नहीं लिखा तुझे मेरी किश्मत में,
वो भी जानता है कितनी मोहब्बत है मुझे तुझसे!
Jaanu I Love You!!

बेइंतेहाँ मोहब्बत है तुमसे बस हमें कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है तुम्हारे बिना रहना नहीं आता।
Love You My Dear Wife!!

कि तेरी हर खुशी चाहते है,
बन जाये तू इस दिल की धड़कन,
इसलिए रब से रोज ये दुआ मांगते है!
Love You Jaan!!

करके दीदार तेरा आई लव यू तुझे कहना है,
पकड़के हाथ तेरा ताउम्र तेरे संग रहना है।

तू हर चीज़ मांग ले मुझसे,
तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना,
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।
Love You Jaan!!

तेरी खुबसुरती को कैसे करूँ शब्दों में बयाँ,
जब भी तुझे देखा है तो लगा है कुछ नया।
Love You Babu!!

I Love You Shayari in English

Na Jaane Wo Kaun Tera Habeeb Hoga
Tere Hatho Mein Jiska Naseeb Hoga
Koi Tumhe Chahe Ye Koi Badi Baat Nahi
Jisko Tum Chaho Wo Khush Naseeb Hoga!
Love You!!

Agar Main Had Se Guzar Jau Toh Muje Maaf Karna,
Tere Dil Mein Utar Jau Toh Mujhe Maaf Karna,
Raat Mein Tujhe Dekh Ke Tere Deedar Ki Khatir,
Pal Bhar Jo Theher Jaun Toh Mujhe Maaf Karna!
Miss You My Love!!

Mana Hum Haalaat Se Majbur Rehte Hai
Phir Bhi Tere Khayalon Me Chur Rehte Hai
Aakhon Mein Rehti Hai Tasveer Tumhari
Kya Hua Jo Hum Tumse Door-Door Rehte Hai.
Miss You & Love You Dear!!

Meri Zindgi Ka Rakhwala Tu
Phir Kyo Karu Mein Phikar Jamane Ki
Mere Saath Hota Hai Harpal
Tu Phir Kya Majal Dukh K Pass Aane Ki.
I Love You Meri Jaan!!

Tera Saath hai Toh mujhe kya kami hai
Teri har muskan se mili mujhe kushi hai
Muskuraate Rehna isi Tarah humesha
Kyonki teri is muskan mein meri jaan basi hai.
Keepp Smilling My Love!!

Na Ruthna Humse Hum Mar Jayenge,
Dil Ki Duniya Tabaah Kr Jayenge,
Pyar Kiya He Humne Koi Mazak Nahi
Dil Ki Dhadkan Tere Naam Kr Jayenge.
Love You So Much!!

nigaho mein aur koi pyaar ke kabil na rahe,
is smandar ka aur koi sahil na rahe,
chand jaisa yaar mila hume zamin par,
asman ka chand bi ab didar ke kabil na rahe.
I Love You!!

I Love You Muskan Shayari

एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है।
I Love You!!

तुझे भूलना भी चाहूँ तो भुलाऊँ कैसे,
तेरी याद से अपना दामन छुड़ाऊ तो कैसे,
मेरी हर खुसी हर मुस्कान मोहताज़ है तेरी,
मगर तुझको इसका एहसास दिलाऊ कैसे।
I Love You!!

हम ना गैर ना पराये हैं
आप और हम एक मोहब्बत के साये हैं
जब भी दिल चाहे आजमा लेना
हम तो आपकी एक मुस्कुराहट में समाये हैं।
I Love You!!

उनकी हंसी मुस्कान होश उड़ा देती है,
उनकी आँखें जहां भुला देती हैं,
आएगी आज रात वो ख्वावों में दोस्तो,
यही ख्वाहिश हमें रोज़ सुला देती हैं।
Love You Jaana!!

तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे,
हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
Love You Dear!!

देख कर आपकी मुस्कुराहट हम होश गवां बैठें
होश में आने ही वाले थे की आप फिर से मुस्कुरा बैठे।
Love You Dear!!

I Love You Shayari in Hindi for Girlfriend

आई लव यू बोल कर मैं शरमा बैठी,
तुम से बात करते करते अपना हाथ जला बैठी,
देख कर न जाने ये क्या हो जाता है मुझे,
दिल की धड़कन तेज और प्यार बहुत हो जाता है हमें।

मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ,
बस मेरे दुसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए।
आई लव यू!!

आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी,
सिर्फ नज़रों से ही दिल अपने नाम कर गयी।
आई लव यू!!

तुम्हारा आई लव यू मेरे लिए एक खूबसूरत तोहफा है,
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और नहीं है।
लव यू 2 स्वीटहार्ट!!

वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे…!
Missing You My Love!!

तू मेरा प्यार है तू मेरा संसार है,
तेरे बिना जीना भी दुस्वार है,
आई लव यू बोल दो ना क्यों परेशान है।

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो
Love You O Sanam!!

Article Categories:
Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *