Heart Touching Shayari

September 22, 2022
1627
Views

Heart-touching best friend shayari, emotional heart touching Shayari are Shayari which touch the heart by their quality. They make you feel emotions like happiness, love, or sorrow. They can be written by anyone, but usually, they come from people who have been through the same situation as you and want to share their feelings with you.

Shayari is an expression of one’s heart and emotions. It can be used to express love, sadness, happiness, or any other emotion. Shayari can be written in any language, but it is most commonly written in Hindi or Urdu. Shayari is often used to express love for a friend, family member, or significant other. It can also be used to express gratitude, sorrow, or joy.

जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता,
उनसे मोहब्बत कसम से बा-कमाल होती है !!!

दो गज जमीन सही मेरी मिल्कियत तो है
ऐ मौत तूने मुझे ज़मीदार कर दिया !!!

फुर्सत में याद करना हो तो कभी मत करना
मैं तनहा ज़रूर हु मगर फुजूल नहीं !!!
heart touching, breakup shayari, heart touching love shayari

किसी को औकात याद दिलने के लिए जो अलफ़ाज़ हमारी जबान से निकलते है
वो दर हकीक़त दूसरों को हमारी औकात बता रहे होते है !!!

हम उनकी हर ख्वाहिश
पूरी करने का वादा कर बैठे,
हमें क्या पता था !!!
हमें छोड़ना ही एक ख्वाहिश थी।

बहुत खास थे कभी
नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाज़े
बदलने में देर कहाँ लगती है !!!

बताओ है कि नहीं मेरे ख्वाब झूठे,
कि जब भी देखा तुझे अपने साथ देखा !!!

Read, Also- Rahat Indori Shayari

heart touching, breakup shayari, heart touching love shayari

ना वो मिलती है, ना मैं रुकता हूँ,
पता नहीं रास्ता गलत है या मंजिल !!!

दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी !!!

वो तो मुस्कान थी कहीं खो गयी,
और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया !!!

किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं,
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश !!!

heart touching, breakup shayari, heart touching love shayari

खुद को वो चाहे लाख मुकम्मल समझे,
लेकिन मेरे बिना, वो मुझे अधूरा ही लगता है !!!

काश वो आ जायें और देख कर कहें मुझसे,
हम मर गये हैं क्या? जो इतने उदास रहते हो !!!

प्यार-ओ-उल्फ़त, वफ़ा, हमदर्दी, मोहब्बत ये सब,
कौन हैं दुनिया में अब इन को निभाने वाले!!!

ये और बात है कि दिखाई न दे
मगर शामिल जरूर होता है,
खुदकुशी करने वाले का भी
कोई कातिल जरूर होता है!!!

Also Read-Romantic shayari
heart touching, breakup shayari, heart touching love shayari

बदलेंगे नहीं जज़्बात मेरे तारीखों की तरह,
बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश रहेगी उम्र भर !!!

हमारे दिल से आज धुआँ निकल रहा है,
लगता है उसने मेरे ख्वाबों को जला डाला है !!!

गीली लकड़ी सा इश्क़ तुमने सुलगाया है,
न पूरा जल पाया कभी न ही बुझ पाया है !!!

शायद मैंने इश्क नहीं, नौकरी कर ली!!!

heart touching, breakup shayari, heart touching love shayari

मेरी आँखों में थी हादसे ज्यादा बेशुमार है
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतज़ार है!!!

किया गंजले किया इशारा किया तराने किया गीत
जब यार ही ना मिला तो किया करना दास्तां दिल को छेड़ कर !!!

दोस्त वो है जो दोस्ती का हक दोस्त की गैर मौजूदगी में अदा करे
और गैरों की महफिल में उसकी इज्ज़त की हिफाज़त करे !!!

लोग कहते है हम मुस्कराते बहुत है
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते !!!
heart touching, breakup shayari, heart touching love shayari

ये कयाम कैसा है रह में तेरे इश्क को किया हुआ
अभी चार काटें चुभे नहीं तेरे सब इरादे बदल गए !!!

हर बात तेरी मानु न मुमकिन है
जिद छोड़ दे ए दिल अब तो बचचा नहीं रहा !!!

मुझे बेइंतहा मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है
तुम अगर चाहो तो मेरी साँसों की तलाशी ले लो !!!

उफ़ उसके रोठने की अदाएँ भी गजब की थी
बात बात पे ये कहना शोच लो फिर मैं बात नहीं करूंगी !!!

heart touching, breakup shayari, heart touching love shayari

हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया !!!

मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया​ !!!

अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे !!!

गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है,
कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें रास आ गया है !!!

heart touching, breakup shayari, heart touching love shayari

बस एक मेरा ही हाथ नहीं थामा उसने,
वरना गिरते हुए कितने ही संभाले उसने !!!

कितना वाकिफ थी वो मेरी कमजोरी से,
वो रो देती थी, और मैं हार जाता था !!!

हकीकत में खामोशी कभी भी चुप नहीं रहती,
कभी तुम ग़ौर से सुनना बहुत किस्से सुनाती है !!!

जो दिल के आईने में हो वो ही प्यार के काबिल है,
वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है !!!

Also, Read- Pyar Bhari Shayari

heart touching, breakup shayari, heart touching love shayari

हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है !!!

हर एक लकीर एक तजुर्बा है साहब,
झुर्रियां चेहरों पर यूँ ही आया नही करती !!!

​​मोहब्बत नहीं है क़ैद मिलने या बिछड़ने की​,
ये इन खुदगर्ज़ लफ़्ज़ों से बहुत आगे की बात है!!!

हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने !!!

heart touching, breakup shayari, heart touching love shayari

देखते हैं अब क्या मुकाम आता है साहब,
सूखे पत्ते को इश्क़ हुआ है बहती हवा से !!!

अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा,
जहाँ लोग मिलते कम झांकते ज़्यादा है !!!

बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में,
तूने सिर्फ आजमाया हमने सिर्फ यकीन किया !!!

मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,
वजूद भुलाना पड़ता है, किसी को चाहने के लिए !!!

heart touching, breakup shayari, heart touching love shayari

उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी,
उसमें एक हलकी सी लकीर मेरी भी थी !!!

अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता,
तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी !!!

किसी और से नहीं पर
खुद से गिला है मुझको,
शायद…
खुद मेरी वजह से मेरी
ज़िन्दगी छोङ गई मुझको !!!

बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने का
होश तब आया जब खुद को ज़रूरत के
वक्त अकेला पाया !!!

heart touching, breakup shayari, heart touching love shayari

हवा गुजर गयी पत्ते हिले भी नहीं
वो मेरे शहर में आये और मिले भी नहीं !!!

मेरी आंखों को देख कर एक शख्श बोला कि,
तेरी खामोशी बताती है तुझे कभी हँसने का शौक था..!!

हर जुर्म पे उठती हैं उंगलियां मेरी तरफ,
क्या मेरे सिवा शहर में मासूम हैं सारे..!!

क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर..!!

heart touching, breakup shayari, heart touching love shayari

चले जाएगे चुप-चाप एक दिन तेरी दुनिया से,
प्यार की कदर करना किसे कहते है ये तुझे वक़्त सीखा देगा..!!

क्यों नाम दूं उसे बेवफा का वह तो वक्त था,
जिसे मेरी हंसी देखी नहीं गई..!!

ना आवाज हुई ना तामाशा हुआ,
बड़ी खामोशी से टूट गया एक भरोसा तो तुझ पर था..!!

तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा,
हमने हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही..!!

heart touching, breakup shayari, heart touching love shayari

हिसाब किताब न पूंछ ए ज़िन्दगी,
जब तूने भी सितम न गिने तो हमने भी ज़ख्म न गिने..!!

आज उंगलियां उठाते हैं,
वो जिन्हें कभी हाथ उठा उठाकर मांगा था..!!

मैंने कुछ दिन खामोश रह कर देखा,
मेरा नाम तक भूल गए हैं मेरे साथ चलने वाले..!!

हमारे अपने हमे कभी नही रुलाते बल्कि रुलाते तो वो हैं,
जिन्हें हम अपना समझने की गलती कर लेते हैं..!!

Article Categories:
Hindi · Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *