Good Morning Shayari

September 27, 2022
1276
Views

Shayari is a form of poetry that originated in Persia. It is typically written in the Persian or Urdu languages. Shayari can be used to express a wide range of emotions, from love and admiration to sorrow and despair. Good morning shayaris are a popular way to wish someone a good morning. A good morning shayari typically contains wishes for a beautiful day ahead, and may also express love or admiration for the recipient.

Shayari is a form of poetry, that originated in medieval Persia. Good morning shayaris are a type of shayari that are used to wish someone a good morning. They are often very beautiful, and use flowery language to express the speaker’s love and admiration for the person they are addressing.

अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

कामयाब होना है तो एक बात गांठ बाँध लो,
पाँव भले ही फिसल जाए
लेकिन जुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

बनानी है तो अपनी पहचान बनाओ,
दूसरों की परछाई बनकर क्या फायदा।
आपका दिन शुभ हो !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

भरोसा अगर खुद पर है तो वो आपकी ताकत है
और अगर दूसरों पर है तो वो आपकी कमजोरी!!!
🙏 सुप्रभात 🙏

अपना इरादा नेक रखोगे
तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो
और ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो।
🙏 सुप्रभात 🙏

कल चाहे कितना भी बुरा था, बीत गया।
आपको नई सुबह की शुभकामनाएं !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

बुरी आदतों को वक़्त पर बदल डालो,
वरना ये आदतें आपका वक़्त बदल देंगी !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

किसी का भला करके देखो, हमेशा लाभ में रहोगे
किसी पर दया करके देखो, हमेशा याद में रहोगे !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning love shayari in hindi

जो भी खेत में बोते हो, हर बीज अंकुरित नहीं होता
लेकिन जीवन में किए गए अच्छे कर्म का बीज हमेशा अंकुरित होता है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

ज़िन्दगी आपकी है
इसे इतनी सस्ती मत बना लेना कि
दो कोड़ी के लोग भी खेल कर चले जाएँ !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

आपका सबसे सच्चा साथी आपकी सेहत है
अगर उसने साथ छोड़ दिया तो हर रिश्ते के लिए बोझ बन जाओगे !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

अगर सच में कुछ करने की ठान लोगे तो रास्ता भी निकाल लोगे
वरना बहाना निकालना तो आसान ही है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

रात भर अच्छी नीड लेनी है
तो दिनभर ईमानदारी से मेहनत करनी पड़ेगी !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं…
बस पहचान बुरे वक़्त में होती है…
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

ईश्वर को मत बताइए कि कितनी मुश्किलें हैं आपके पास
मुश्किलों को ये बताइए कि ईश्वर हैं आपके साथ !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

जो आपके नसीब में है वो आपको जरूर मिलेगा
जो आपके नसीब में नहीं है वो आकर भी चल जाएगा !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

खुद पर विश्वास रखोगे तो एक दिन ऐसा जरूर आएगा
जब घड़ी दूसरों की होगी और समय आपका होगा !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

अगर आपके पास ज्ञान है तो घमण्ड नहीं होगा
अगर आपके पास घमण्ड है तो ज्ञान नहीं होगा !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

उम्मीद से भरी एक
नई सुबह में
आपका स्वागत है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए।🌹
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है।
🙏 सुप्रभात 🙏

रिश्ते मोतियों
की तरह होते हैं
अगर कोई गिर
भी जाए तो
झुक के उठा लेना
चाहिए !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

अच्छा सोचिए
अच्छा बोलिए और
अच्छा कीजिए
क्योंकि
सब आपके पास
लौटकर आता है।
🌻🌻🌻🌻
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

“ पैसों से मिली खुशी कुछ
समय के लिए रहती है…
लेकिन अपनों से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है “
🌹🌻❤️
🙏 सुप्रभात 🙏

अपनो का साथ बहुत
आवश्यक है!
सुख है तो बढ़ जाता है और
दुःख हो तो बंट जाता है!!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

अगर आपके खुद के अंदर अच्छाई और सच्चाई नहीं है
तो आपको पूरी दुनिया में ढूंढ़ने से भी कहीं नहीं मिलेगी !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

अपने वो होते हैं,
जो समझते भी हैं..
और
समझाते भी हैं..!!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

एक इंसान की मदद करने से
दुनिया तो नही बदलने वाली
लेकिन जिस इंसान की मदद करोगे
उसकी दुनिया बदल सकती है।🌹
🙏 सुप्रभात 🙏

कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।
🙏 सुप्रभात 🙏

Also, Read- 750+good morning

good morning shayari, good morning shayari in hindi

मुस्कुराने का असर
सेहत पर होता है, इसलिये
मुस्कुराकर खुद को सेहतमंद
बनाएं !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

एक खुशहाल जीवन जीने के लिए
यह स्वीकार करना ज़रूरी है कि
जो कुछ भी हमारे पास है…
वो ही सबसे अच्छा है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

Also, Read- Anmol Vachan & Suvichar

good morning shayari, good morning shayari in hindi

आपकी उपस्थिति से..
कोई व्यक्ति..
स्वयं के दुःख भूल जाए..
यही आपकी..
उपस्थिति की सार्थकता है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

शरीर से प्रेम है तो, आसन करें
सांस से प्रेम है तो, प्राणायाम करें
आत्मा से प्रेम है तो, ध्यान करें
और परमात्मा से प्रेम है तो, समर्पण करें !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

शान्त, सुखद एवं सुनहरे
दिन की
मंगल कामनाओं के साथ
प्रात. कालीन नमन.!!
🙏 सुप्रभात 🙏

मन होना चाहिए किसी को
याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही
मिल जाता है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

सच बोलने की आदत
हमारे अंदर किसी भी स्थिति
का सामना करने
का साहस देती है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

जिंदगी में
दोस्ती नही
दोस्तों में जिंदगी
होती है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

हमेशा इस बात पर यकीन रखिए कि
जो आने वाला है वह बीते कल से
बेहतरीन होगा !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

जीवन बहुत छोटा है,
इसे जियो.*
प्रेम दुर्लभ है, उसे पकड़ कर रखो.
क्रोध बहुत खराब है, उसे दबाकर रखो.
भय बहुत भयानक है, उसका सामना करो.
स्मृतियां बहुत सुखद हैं, उन्हें संजो कर रखो.
अगर आपके पास मन की
शांति है तो….
समझ लेना आपसे अधिक
भाग्यशाली कोई नही है.!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

किसी को नज़रों में ना बसाओ
क्योंकि नजरों में सिर्फ “सपने” बसते हैं,
बसाना ही है तो दिल में बसाओ,
क्योंकि दिल में सिर्फ “अपने” बसते हैं !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएं
अगर अच्छे समय की
राह देखेंगे तो पूरा जीवन कम
पड़ जाएगा !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

ताकत और पैसा जिंदगी के
फल हैं, परिवार और मित्र
जिंदगी की जड़ हैं !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

जिसने संसार को
बदलने की कोशिश की
वो हार गया…
जिसने खुद को
बदल लिया…
वो जीत गया !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

हम सब एक दूसरे के
बिना कुछ नही हैं
यही रिश्तों की
खूबसूरती है..!!!
🙏 सुप्रभात 🙏

मित्रता कोई स्वार्थ नही बल्कि एक
विश्वास है जहां सुख में हंसी-मजाक
से संकट तक साथ देने की
जिम्मेदारी होती है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

प्रेम से बढ़कर त्याग है,
दौलत से बढ़कर मानवता है…!
परंतु
सुंदर रिश्तों से बढ़कर इस दुनिया
में कुछ भी नहीं है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

परवाह, आदर और थोड़ा समय
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हमसे चाहते हैं !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

उम्मीद
एक ऐसी ऊर्जा है,
जिससे जिंदगी का,
कोई भी अंधेरा रोशन
किया जा सकता है!!!
🙏 सुप्रभात 🙏

आत्मा भी अंदर है
परमात्मा भी अंदर है
और उस परमात्मा से मिलने
का रास्ता भी अंदर है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

एक माटी का दिया
सारी रात अंधेरे से लड़ता है
तू तो भगवान का दिया है
फिर किस बात से डरता है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

किसी की मदद
करने के लिए
धन की नही
एक अच्छे मन की,
जरूरत होती है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

दिल में इस कदर मोहब्बत है
आपके लिए
सोए तो ख्वाब आपके, और
जागे तो ख्याल आपके..!!!
🙏 सुप्रभात 🙏

मै नही कहता कि मेरी खबर
पूछा करो दोस्तों
खुद किस हाल में हो
बस इतना ही बता दिया करो !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

छोटी सी दुआ….
जिन लम्हों में आप हंसते हो,
वो कभी खत्म ना हों !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

ना जाने कौनसा रिश्ता है तुमसे,
हजारों अपने हैं,
पर सुबह को आंख खुलते ही
आप याद आते हैं !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

जिंदगी ऐसी ना जिओ..
कि लोग फरियाद करें,
बल्कि ऐसी जिओ..
कि लोग तुम्हें फिर-याद करें !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

जो व्यक्ति दूर होते हुए भी
हमारे आस पास लगे,
तो समझ लेना…
उस व्यक्ति का संबंध
हमारी आत्मा से जुड़ा होता है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

हे ईश्वर
बस एक छोटी सी
दुआ है
जिन लम्हों में मेरे
अपने सभी मुस्कुराते हों
वो लम्हें कभी खत्म
ना हों🌹
🙏 सुप्रभात 🙏

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है..
आपके लिए.. सारी खुशियां आपके पास हों!!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

ऊपरवाले ने दौलत भले ही
कम दी हो,
लेकिन दोस्त सारे
दिलदार दिए हैं…
🏵️ जैसे की आप 🌼
🙏 सुप्रभात 🙏

रूठे हुए को मनाना ज़िन्दगी है
दूसरों को हंसाना ज़िन्दगी है
कोई जीतकर खुश हुआ तो क्या हुआ
सब कुछ हारकर मुस्कुराना भी ज़िन्दगी है।
आप का दिन शुभ हो !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

महत्व इंसान का नही
उसके अच्छे स्वभाव, का होता है।
कोई एक पल में दिल जीत लेता है
कोई ज़िंदगी भर साथ रह कर, भी,
नही जीत पाता है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

जिस दिन आपने अपनी
जिंदगी को खुलकर जी लिया
वही दिन आपका है..
बाकी तो सब कैलेंडर
की तारीखें हैं.!!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो
इंसान होता है…जो दूसरों को अपनी
मुस्कुराहट देकर उनका
दिल जीत लेता है.!!!
🙏 सुप्रभात 🙏

जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है
कंधे पर किसी का हाथ ही काफी है,
दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता है,
अनमोल रिश्तों का तो बस एहसास ही काफी है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

हाल पूछ लेने से कौन सा हाल
ठीक हो जाता है….
बस तसल्ली हो जाती है कि इस भीड़
भरी दुनिया में
कोई अपना भी है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

खुद मझधार में होकर भी
जो औरों का साहिल होता है
ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता है
जो निभाने के काबिल होता है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

सिर्फ दुनिया के सामने जीतने
वाला ही विजेता नही होता…
किन रिश्तों के सामने कब और
कहां हारना है, यह जानने वाला
भी विजेता होता है..!!!
🙏 सुप्रभात 🙏

जिस परिस्थिति को
मन स्वीकार कर ले
वही सुख है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

इन फूलों की तरह
आपके जीवन की महक
कभी कम ना हो.!
!! स्वस्थ रहें, मस्त रहें !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

प्रतिदिन सुप्रभात करने का
यही एक आशय है कि…
मुलाकात चाहे जब भी हो,
अपनेपन का अहसास
प्रतिदिन महसूस होता रहे !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

पवित्र मन दुनिया का
सबसे उत्तम तीर्थ है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

हर कल
जिंदगी जीने का दूसरा मौका है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

सोचा था बड़े होकर अपनी ज़िन्दगी जिएंगे
अब बहुत हंसी आती है बचपन के इस ख्याल पर !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

परिवार खून के रिश्तों से ही नहीं बनता
मुश्किल समय में हाथ थामने वाले भी परिवार के सदस्य हैं !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

अगर आपका व्यवहार अच्छा है
तो आप करोड़ों दिलों को जीतने की शक्ति रखते हो !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

हर दिन अच्छा ना हो ऐसा हो सकता है,
लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा होता है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

ज़िन्दगी का फलसफा भी बहुत अजीब है
दूरियां ही हमें बताती हैं कि नज़दीकियां क्या होती हैं !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

क्या संभव है और क्या असंभव है
इन दोनों का फर्क सिर्फ आपकी सोच और मेहनत पर निर्भर करता है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

समय की एहमियत को समझिए
अगर समय सही है तो सब अपने हैं
वरना सब पराए !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

ज़िन्दगी में कुछ गलत हुआ है तो घबराना मत
दूध के फटने पर वही वही घबराता है जिसे पनीर बनाना नहीं आता !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

इस पूरे संसार में सबसे सुखी वही है
जिसने जान लिया कि संसार में सुखी कोई भी नहीं है !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

तुम सोने से पहले सबको माफ़ कर दो
ऊपर वाला उठने से पहले तुम्हें माफ़ कर देगा !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

अपनी तुलना आप किसी से नहीं कर सकते
हर एक फल का अपना अलग ही स्वाद होता है…!
🙏 सुप्रभात 🙏

good morning shayari, good morning shayari in hindi

सुबह हो गयी.. उठिए और भगवान को
इस खूबसूरत ज़िन्दगी के लिए धन्यवाद कीजिए !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

पनी ज़िन्दगी पर कभी अफ़सोस मत करना
हो सकता है जिस ज़िन्दगी पर आपको अहसास है
वो किसी और के लिए सपने जैसा हो !!!
🙏 सुप्रभात 🙏

आपकी जरूरतें और नींद
कभी पूरी नहीं होंगी…
🙏 सुप्रभात 🙏

Article Categories:
Hindi · Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *