Romantic Shayari

September 2, 2022
922
Views

Shayari is a beautiful way to show your love for someone. It can be used to express your deepest feelings and emotions. Shayari can be used to express love, admiration, happiness, or even sorrow. No matter what you’re feeling, there’s a Shayari for it. Shayari is a beautiful way to connect with your loved one on a deeper level.

Shayari is a form of poetry that originated in Persia. It is typically used to express love or longing. In recent years, it has become popular in India and Pakistan. Romantic Shayari often uses flowery language and is written in a flowing, rhythmic style. It can be used to express deep emotions or simply to add a touch of romance to a relationship.

Romantic Shayari

ठहर जा नजर में तू, जी भर के तुझे देख लूं,
बीत जाए ना ये पल कहीं, इन पलों को में समेट लूं!

मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो और प्यास भी तुम ही हो।

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब की तरह मिला करो,
भटके हुए मुसाफिर को चांदनी रात की तरह मिला करो।

जन्म-जन्म जो साथ निभाए,
तुम ऐसा बंधन बन जाओ,
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल,
तुम दिल की धड़कन बन जाओ।

मेरे ख़ामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है
तू मेरी है.. मै तेरा हूं बस यही आवाज़ आती है!

बताने की बात तो नही है पर, बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे, मुझे हक जताने दोगे क्या।

Also, Read-Romantic Status

 

Husband Romantic Shayari

एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।

आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है।

ये दिल ही तो जानता है
मेरी पाक मोहब्बत का आलम,
की मुझे जीने के लिए
सांसों की नही तेरी ज़रुरत है!

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।

तुझे कोई और भी चाहे, इस बात से दिल थोड़ा थोड़ा जलता है,
पर फ़क्र है मुझे इस बात पे कि, हर कोई मेरी पसंद पर मरता है।

कुछ खास नही…इन हाथों की लकीरों में
मगर तुम हो तो… एक लकीर ही काफी है!

तुम्हारी अहमियत का मंजर कुछ यूं है मेरी ज़िंदगी में,
अगर तुम न हो तो, ज़िंदगी बेज़ान सी लगती है।

क्या बताऊं उलझने ज़िंदगी की,
तेरे ही गले लगकर, तेरी ही शिकायत करनी है।

 

Romantic Boyfriend Love Shayari

छू गया जब कभी ख्याल तेरा
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में
और घर देर तक महकता रहा।

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी!

तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी मुलाकात को,
तब आ जायेंगे ख्वाबों मे हम उसी रात को।

तुम किताब ए इश्क़ तो बनो..
पन्नों पर मोहब्बत हम भर देंगे..!!

बस मुझे अपनी बांहों में सुला लो,
फिर चाहे जितना भी रुला लो!

तेरी आँखों में अपने लिए प्यार देखूँ,
बस यही ख्वाब मैं बार बार देखूँ!!

माना की जायज़ नहीं,
इश्क तुमसे बेपनाह करना,
मगर तुम अच्छे लगे तो,
ठान लिया ये गुनाह करना।

 

Romantic Shayari for GF

तेरा इश्क़ भी महंगाई की तरह है,
दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।

हर बार दिल से ये पैगाम आए;
ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए;
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम;
जब नज़रों के सामने हसीन तमाम आए!

किस किस को बताऊं हाल मेरा,
सुबह उठते ही आ जाता है ख्याल तेरा..!

तुझे देख लूं तो सारा दिन फूल सा खिलता है,
तेरी आवाज सुनकर ही,
ना जाने क्यों दिल को सुकून मिलता है।

जब भी दिल करे मेरे दिल की धड़कने सुन सकती हो,
ये नादान हर पल तुझसे प्यार करने की ज़िद्द करता है!

हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर
अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो।

गुलाब जैसी हो, गुलाब लगती हो,
हल्का सा भी मुस्कुरा दो तो,
लाज़वाब लगती हो…!!

 

Romantic Love Shayari in Hindi

जुड़ गई रूह तुझसे,
हो गई मुकम्मल मोहब्बत मेरी!

अपने हसीन होठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख़ लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं!

उसने पूछा दास्तान-ए-मोहब्बत
क्या होती है, मैने कहा जिसका
होना भी कयामत और खोना भी कयामत।

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू,
सोते-जागते बस तुम ही नजर आते हो।

धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।

संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।

 

Romantic Shayari in English

Beshak wo nahi karti baat,
Fir bhi unse milne ko dil bekrar kyu hai,
Unki yaad to ab raat ko sone bhi nahi deti,
Jaane humko unse itna pyar kyun hai.

Kacchi deewaar hu thokar na lagana mujhko,
Apni najro mein basakar na girana mujhko,
Tumko aankhon mein tasveer ki tarah rakhta hu,
Dil mein dhadkan ki tarah tum bhi basana mujhko.

Main khush hu ki mujhe mera pyaar mil gaya,
Kareeb ghar ke hi mujhe mera Yaar mil gaya,
Karu na naaz kyon main apni kismat par,
Chand se bhi haseen mujh ko deedaar mil gaya.

Yaado Main Kabhi Aap Bhi Khoye Hoge,
Khuli Aankho Se Kabhi Aap Bhi Soye Hoge,
Maana Hasna Hai Aadat Gum Chupaane Ki,
Par Haste Haste Kabhi Aap Bhi Roye Hoge.

Zindagi Ke Har pal Mein Unhi Ko Paate Hai,
Bhul Jaaye Khud Ko Par Unhe Nahi Bhulate Hai,
Jaane Kya Baat Hai Unme Aye mere Khuda,
Jitna door hote hai, wo utna kareeb Aate Hai.

Aapki Ada Se Hum Madhosh Ho Gaye,
Aap Ne Palat Kar Dekha To Hum Behosh Ho Gaye,
Yehi Ek Baat Kehni Thi Aapse,
Na Jaane Kyun Aapko Dekhthe Hi Hum Khamosh Ho Gaye.

Article Categories:
Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *