1500+ Emotional Shayari

August 2, 2022
857
Views

Shayari is a form of Urdu poetry that is very popular in Pakistan and India. It is usually written in a poetic form and often contains romantic or spiritual themes. Shayari can be used to express many different emotions, including love, sadness, and happiness.

Emotional shayari can be a great way to express your feelings. Whether you’re feeling happy, sad, or anything in between, there’s a shayari for you. With over 1500 emotional shayari to choose from, you’re sure to find the perfect one for your mood.

कोई लफ्ज़ नही फिर भी कलम उठाई है
बस तुमको यही जताना था कि याद तुम्हारी आयी है

चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे

यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है

दिल से दिल की दूरी नहीं होती !
काश कोई मज़बूरी नहीं होती !
आपसे अभी मिलाने की तमन्ना है!
लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पुरी नहीं होती !!

रोकना मेरी हसरत थी और जाना उसका शौक़ !
वो अपना शौक़ पूरा कर गया मेरी हसरते तोड़ कर !!

Emotional Sad Shayari

ज़हर का भी अजीब हिसाब है मरने के लिए ज़रा सा
मगर जिंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है

मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की
अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया!

जिन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना सही गम गले लगा लेना,
कोई कहे मोहब्बत आसान हैं,
तो उसे मेरा टूटा दिल दिखा देना!

वो उम्र भर कहते रहे तुम्हारे सीने में दिल ही नहीं..
दिल का दौरा क्या पड़ा, ये दाग भी धुल गया.

Heart Touching Emotional Sad Shayari

वो रोए तो बहुत… पर मुहँ मोड़कर रोए
कोई तो मजबूरी होगी… जो दिल तोड़कर रोए
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े
पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए!

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.

Also, Read – Sorry Shayari

वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गये.

हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है,
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है.

Emotional Bhai Behan Shayari in Hindi

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है कि
रुला कर जो मना ले वो भाई है और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन!

मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’ और कहा,
सम्भालो ये अनमोल है सबसे!

एक बहन तुम्हारे लिए दोनों होती है,
तुम्हारा आईना भी और तुम्हारी अपोजिट साइड भी।

कभी-कभी भाई होना,
सुपर हीरो होने से कहीं बेहतर होता है।

छोटी बहन एक सबसे अच्छी दोस्त भी होती है,
जिसके साथ आपने अपना बचपन बिताया होता है।

मै पढ़ना पसंद करती हूँ और
मेरा भाई मुझे से लड़ना पसंद करता है।

कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का,
हुनर भी बहन ही रखती है!

अपनी दुआओं में जो, उसका जिक्र करता है,
वो भाई ही है जो खुद से पहले अपनी बहन की फ़िक्र करता हैं।

Maa Baap Emotional Shayari

चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।

ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।

थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा,
पिताजी को मैंने कभी रोते नहीं देखा।

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।

घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।

चट्टानो जैसी हिम्मत और जज्बातो की सुनामी लिए चलता है,
पूरा करने की हठ से ‘पिता’ दिल मे बच्चो के अरमान लिए चलता है!

जज्बात अलग है पर बात तो एक है,
उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है।

कोन सी ख्वाहिश पूरी करने की आस रखते हो
घर में माँ-बाप के होते हुए तुम कहा जन्नत की तलाश करते हो।

मुश्किल राहो में भी बिल्कुल आसान सा सफ़र लगता है
ये कुछ और नहीं बस मेरे माता-पिता की दुवाओं का असर लगता है।

Emotional Heart Touching Shayari

गुजर जायेगा ये दौर भी, जरा सा इत्मिनान तो रख,
जब खुशिया ही नहीं ठहरी, तो गम की क्या बिसात !

आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है,
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है!

ना तेरे आने कि खुशी ना तेरे जाने का गम,
गुजर गया वो जमाना जब तेरे दीवाने थे हम!

गर मुहब्बत खेल है, हमने खुद को दांव पे लगा दिया है,
अब दुआ करते हैं रब से, तुम ज़रूर जीतो !

मोहब्बत में सर झुका देना कुछ मुश्किल नहीं,
रौशन सूरज भी चाँद कि ख़ातिर डूब जाता है !

हम तो उम्र भर के मुसाफ़िर हैं,
मत पूछ तेरी तलाश में कितने सफ़र किए हैं हमने !

Emotional Good Night Shayari

दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है,
अगर फुरसत मिले तो ख्वाबों मे आ जाना !

तुम्हारा ख्याल भी तुम्हारी तरह मेरी नही सुनता,
जब आता है तो बस आता ही चला जाता है !

उम्र भर चलते रहे, मगर कंधो पे आये कब्र तक,
बस कुछ कदम के वास्ते गैरों का अहसान हो गया !

तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं,
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं !

ये इश्क भी क्या चीज़ है ग़ालिब,
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं,
और एक हम है, जो मौका दिए जाते हैं !

पलकें खुली सुबह तो ये जाना हमने,
मौत ने आज फिर हमें ज़िन्दगी के हवाले कर दिया!

Emotional Love Shayari

बहुत खास थे कभी नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाज़े बदलने में देर कहाँ लगती है।

ना वो मिलती है, ना मैं रुकता हूँ,
पता नहीं रास्ता गलत है या मंजिल।

हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया।

जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है,
जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये,
जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये।

मोहब्बत नहीं है क़ैद मिलने या बिछड़ने की​,
ये इन खुदगर्ज़ लफ़्ज़ों से बहुत आगे की बात है।

कितने तोहफे देती है ये मोहब्बत भी,
रुस्वाई अलग जुदाई अलग तन्हाई अलग।

Article Categories:
Hindi · Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *