1000+ Couple Shayari

August 2, 2022
703
Views

Couple shayari is a beautiful way to express your love for someone special. There are many different types of couple shayari, ranging from cute and romantic to heart-wrenching and sad. No matter what your mood, there is a couple shayari out there that will capture it perfectly. Shayari is a form of poetry that originated in Persia, and it has been used by lovers for centuries to express their deepest feelings. If you are looking for a way to tell your partner how much you love them, couple shayari is the perfect way to do it.

There are many cute couple shayari out there for couples to enjoy. These shayari can be used to show your affection for your partner, to express your love for them, or simply to make them laugh. Whatever the reason, they are a great way to add a little bit of fun and romance to your relationship.

मोहब्बत इबादत बन जाती है मुद्दत
के बाद पर शर्त ये है के दिल बार
बार ही नाम पुकारे.

 couple shayari, couple shayari in hindi

बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।

अपने इस दिल में तेरा ताज बनाया है
मोहब्बत के मेरे महल में तेरी तस्वीर
लगाया है आजमा के देख लेना एक बार
इश्क़ में मरने का कफ़न बहुत पहले सिलवाया है

कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।

बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर ले पर
पगलू तेरी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता।

couple shayari, couple shayari in hindi

खबर ही नहीं हुई-85*edfPPyar 
कि कब तुम मेरे दिल में आ गए
मेरी आँखों मे बसकर
मेरी नींद उड़ा गए।

बेखबर से रहते हो
और खबर भी रखते हो
बात भी नहीं करते
और प्यार भी करते हो।

मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मज़बूत करना,
ज़रा से भी चुके तो मोहब्बत हो जाएगी।।

बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी

Also Read-Pyar Bhari Shayari

couple shayari, couple shayari in hindi

कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।

लिपट के तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना,
फिर से तेरी आंखों में डूब के पार हो जाना..!!

इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है
बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है..!!

रहना यूं तेरे खयालों मे ये मेरी आदत है
कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत है..!!

couple shayari, couple shayari in hindi

बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर
जिस्म में दर्द का बहाना बना के
हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर..!!

यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो..!!

तेरी एक हसी पे ये दिल क़ुर्बान कर जाऊ,
ऐतराज़ न हो आकर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊ,
न बहने दूँ कभी इन आँखो से आंसू,
तू कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊ..!!

लोग कहते है मेरा यार चाँद का टुकडा है
मैं कहता हूँ चाँद मेरे यार का टुकडा है

अब वही करने लगे दिदार से आगे की बात
जो कभी कहते है सिर्फ दिदार ही काफी है!

रूठी है मुझसे आँखे, दिल के धड़कनें मंद है,
आजकल गली में उसका आना जाना बंद है…!!!

 

couple shayari, couple shayari in hindi

फैसले है दरमियाँ, फिर भी तेरे आने की आस है,
जाने क्यों लगता है जैसे, तू यहीं आस पास है…!!!

दूर होकर भी तू दिल से निकलती नहीं तेरी यादें जहन से उतरती ही नहीं,
लोग कहने लगे है शराबी, मगर तेरे सिवा कोई और चढ़ती ही नहीं…!!!

हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें,
बन के रूह बिछड़ ना जायें,
भूलना मुमकिन नहीं है आपको,
मरने से पहले कही मर ना जायें…!!!

इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है,
क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो,
सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है…!!!

couple shayari, couple shayari in hindi

इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,
बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है…!!!

कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं…!!!

तेरी एक हसी पे ये दिल क़ुर्बान कर जाऊ,
ऐतराज़ न हो आकर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊ,
न बहने दूँ कभी इन आँखो से आंसू,
तू कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊ…!!!

तेरी मीठी मीठी यादें भी बड़ा कमाल करती हैं,
रात में यह सोने नहीं देतीं,
दिन में तरह तरह के सवाल करती हैं…!!!

couple shayari, couple shayari in hindi

दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,
हर रास्ते का मुकाम नही होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ
तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता…!!!

दिल एक है तो कई बार क्यों लगाया जाए,
बस एक इश्क ही काफी है अगर निभाया जाए…!!!

बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी…!!!

तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा हैं तू,
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है…!!!

couple shayari, couple shayari in hindi

अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है…!!!

अपनी मोहब्बत की खुशबू से नूर कर दे,
जुदा ना हो सकू इतना मगरूर कर दे,
मेरे दिल में बस जाएँ वफ़ा तेरी
किसी और को ना देखू इतना मजबूर कर दे…!!!

दिल के समन्दर में एक गहराई है,
उस गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाए आपको
समझ लेना हमारी मौत आई है…!!!

कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं…!!!

लिपट कर तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना,
फिर से तेरी आँखों में डूब कर पार हो जाना…!!!

couple shayari. couple shayari in hindi

दूर हो कर तुझसे, तेरा ही ख्याल आए,
ख़फ़ा भी हो जाऊं तो तुझ पर प्यार आए…!!!

हमसफ़र तो है कई पर तुझसा हसीन साथ कहाँ,
साथ गुजरे वो लम्हे, वो दिन, अब वो रात कहाँ…!!!

पतझड़ का मौसम भी बहार हो जाये,
वो जो गुजरे मेरी गली से और दीदार हो जाये…!!!

होठों से छू कर सांसों में भर ले,
एक चाय सी मोहब्बत तू मुझसे भी कर ले…!!!

couple shayari, couple shayari in hindi

ये इश्क़ विश्क मुझे कहाँ समझ आया है,
तेरी ख़ुशी में है ख़ुशी, तेरे ग़म में आंशू बहाया है…!!!

बता तो आइना भी देता है खूबसूरत मुझे,
यकीन तो आता है, जब तेरी नजरे कहें…!!!

जहां से टूटे और तुझसे जुड़े है,
तेरी ही राहों पर कदम मुड़े है…!!!

ना कोई दूरी हो, ना कोई मज़बूरी हो,
बसाऊँ ऐसी दुनिया, जो सिर्फ तुझसे पूरी हो…!!!

couple shayari, couple shayari in hindi

मुझसे नज़र मिला कर तेरा नज़र चुराना,
ये कैसा है मेरे दिल में तेरा आना जाना…!!!

तेरे करीब आने से, कभी तेरे दूर जाने से,
ये दिल धड़कता है, किसी ना किसी बहाने से…!!!

मुस्कुराता चेहरा है मगर आँखों में नमी है,
खूबसुरत है ये सफर फिर भी तेरी कमी है…!!!

सोती हुई रात की किस्मत जगा जाना,
किसी रोज ख्वाब में ही तुम मिलने आए जाना…!!!

couple shayari, couple shayari in hindi

तेरी पायल है या ग़ालिब की ग़ज़ल,
तू जिस राह गुजरती है
हर दिल से वाह वाह निकलती है…!!!

टिमटिमाने लगे तारे, चाँद भी मचल गया,
ये कौन आया है छत पर कि आसमाँ ही बदल गया…!!!

रूहानी सा ये इश्क़ मुझे तुझ से क्यूँ है
मैं कहाँ हूँ मुझ में बस तू ही तू है…!!!

कितना भी दूर हो जाऊं तुम पास आ जाते हो,
याद कौन करता है कमबख्त याद आ जाते हो…!!!

 

couple shayari, couple shayari in hindi

ऐ खुदा अब तो उसका नज़राना दे दे,
दिल दिया है सीने में तो,
धड़कने का भी बहाना दे दे…!!!

हकीकत में दूर सही, मेरे हर ख्याल में तुम थे
ढूंढते रहे हम जिसका जवाब हर सवाल में तुम थे…!!!

#Couple Shayari In Hindi

कैसी है ये ख़ुमारी उतरते उतरती नहीं,
जब से मिली है तुझसे नज़रे चेहरे से तेरे हटती नहीं…!!!

दूर हो कर भी मुझसे, तू जुदा कहाँ होगा,
दिल धड़का है यहाँ, असर वहाँ भी होगा…!!!

couple shayari, couple shayari in hindi

आवारा था अब तक, संभल सा गया है,
ये दिल तेरी बाहों में थम सा गया है…!!!

बहुत चालाक है तेरी यादें अकेला देख मुझे घेर लेती है
जब भी निकलना चाहा इनसे फिर से तेरा ही जिक्र छेड़ देती है…!!!

उसे मिल कर ही मिलती है राहत हर घड़ी उसे देखने की चाहत,
सोचा था ये दिल ना देंगे किसी को रोके किसी से कब रुकी है मोहब्बत…!!!
Couple Shayari In Hindi

दिल संभलता है तेरे आने से, तू ठहर जा किसी बहाने से,
जी चाहे बाहों में भर कर छुपा लूँ तुझे ज़माने से…!!!

couple shayari, couple shayari in hindik

तरस रहे है मिलने के वास्ते,
आ जाओ इस दिल में धड़कनो के रास्ते…!!!

रूठी है मुझसे आँखे, दिल के धड़कनें मंद है,
आजकल गली में उसका आना जाना बंद है…!!!

फैसले है दरमियाँ, फिर भी तेरे आने की आस है,
जाने क्यों लगता है जैसे, तू यहीं आस पास है…!!!

दूर होकर भी तू दिल से निकलती नहीं तेरी यादें जहन से उतरती ही नहीं,
लोग कहने लगे है शराबी, मगर तेरे सिवा कोई और चढ़ती ही नहीं…!!!

Article Categories:
Hindi · Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *