Sorry Shayari

June 9, 2022
1035
Views

I’m sorry for the way I hurt you. I know that I can be thoughtless and insensitive at times, and I didn’t mean to hurt your feelings. I hope you can forgive me. I’m really sorry for what I did.

I’m sorry for what I said, I’m sorry for what I did. I’m sorry for the way I treated you, I’m sorry for the things I said. I’m sorry for the pain I caused you, I’m sorry for the hurt I caused. I’m sorry for the way things turned out, but most of all, I’m sorry for myself.

 

किसी से माफ़ी माँगने से हम छोटे नहीं हो जाते
बाल्की ह्यूम को अपनी गलती सुधारने का मौका मिल जाता है।
इसलिए जीवन को सुखमय जीना है
तो ह्यूम को क्षमा मांगनी होगी या कर्ण सीखना होगा !!!

शायरी गलती के लिए माफ़ी कैसे मांगे ?
मेरी गलती क्या है शायरी?
बेस्ट फ्रेंड को सॉरी कैसे कहें?
जीवन कविता क्या है?
माफी कैसे लिखें?
माफीनामा कैसे लिखें?
आवेदन पत्र कैसे लिखें?
अग्रिम के लिए आवेदन कैसे लिखें?

.पलभर में.टूट जाये वो.कसम नहीं,
.तुम्हे भूल.जाये वो हम नहीं,
.तुम रूठी.रहो.हमसे इस.बात में दम नहीं !!!

sorry shayari, sorry love shayari, feeling sorry shayari

धड़कन बनके जो दिल में समा जाते हैं,
हर एक पल जिन्की याद में बिटाते हैं,
आंसू तक निकलते हैं जब वो याद आते हैं,
जान चली जाती है जब वो हमसे रूठ जाते हैं !!!

तेरी दोस्ती हम.इस तरह.निभाएंगे,
.तुम रोज़.खफा.होना.हम रोज़.मनायेंगे !!!

कभी-कभी सॉरी बोलना
धरती पर सबसे कठिन पतला होता है
लेकिन इसकी सबसे सस्ती चीज
सबसे महंगे उपहार को सहेजना होता है
जिसे रिश्ता कहा जाता है..!!!

.कर दो.माफ़ गर.हुई कोई खता हमसे.
♥अलग .तुमसे होकर.और अब.रहा नहीं.जाता हमसे !!!

sorry shayari, sorry love shayari, feeling sorry shayari

बहुत ही उदास है कोई शक तेरे जाने से,
हो खातिर तो लूट के आज कोई कहने से,
भले तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे जले जाने से !!!

खता हो.गई हो.तो सजा.भी सुना दो
.दिल में.इतना.दर्द क्यू है.वजह भी बता दो
.देर हो.गई याद.करने में ज़रूर लेकिन
.तुमको.भुला.देंगे.ये.ख्याल.दिल से निकाल दो !!!

.हमको कांटा.समझ कर.छोड़ न देना,
.कांटे ही.फूल की.हिफाज़त.किया करते है !!!

Also Read- 350+Dard Bhari Shayari

sorry shayari, sorry love shayari, feeling sorry shayari

तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।

आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।

“माफ़ करने के लिए बड़ा दिल होना बहुत जरुरी होता है |”

“इस दुनियां में सब जरुरी है, माफ़ी भी और माफ़ करना भी।”

sorry shayari, sorry love shayari, feeling sorry shayari

“दुश्मनी तब तक खत्म नहीं होती जब तक हम एक दूसरे से माफ़ी नहीं मांगते।”

धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं,
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं,
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए,
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं।

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।

दर्द गैरों को सुनाने की ज़रूरत क्या है,
अपने साथ औरों को रुलाने की ज़रूरत क्या है,
वक्त यूँही कम है मोहब्बत के लिए,
रूठकर वक्त गंवाने की ज़रूरत क्या है।

sorry shayari, sorry love shayari, feeling sorry shayari

“कोई किसी को माफ़ कर के हारता नहीं है, बल्कि जीत जाता है।”

“मुझ से मेरा दिल और मेरी जान ले, बदले में हमें माफ़ी दे दे।”

“तू नाराज़ होती है तो लगता, मेरी ज़िन्दगी में अँधेरा छा गया।”

“किसी दो के बीच जब तीसरा आ जाता है तो रूठने और मनाने का काम रोज़ का हो जाता है।”

sorry shayari, sorry love shayari, feeling sorry shayari

“कुछ अलग करने का बहाना ढूंढ रहा हूँ, उनसे माफ़ी मांगे का तरीका ढूंढ रहा हूँ।”

“डर मुझे उनसे लगता है जो नाराज़ भी नहीं होते और बात भी नहीं करते।”

“जब दिल से माफ़ी निकलती है तो सामने वाला खुद ही माफ़ कर देता है।”

न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता !!!

sorry shayari, sorry love shayari, feeling sorry shayari

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो !!!

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया !!!

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी !!!

sorry shayari, sorry love shayari, feeling sorry shayari

हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये !!!

नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते !!!

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया !!!

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना !!!

sorry shayari, sorry love shayari, feeling sorry shayari

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से !!!

सॉरी अगर दिल दुखाया हो
तुम्हारा साथ पाकर दिल जताया हो
तुम्हारे दिल में बस्ते हैं हम
जो अनजाने में खुद को चोट पहुँचाया हो!!!

ख़ताओं की माफ़ी हो
ना तेरे चेहरे पे उदासी हो
तेरा साथ बिताया एक लम्हा ही
बस मेरे लिए काफी हो !!!

उसे टूट कर चाहना
उसके रूठ जाने के बाद मनाना
उसके चले जाने के बाद भी
सिर्फ उसी के किस्से सुनाना !!!

sorry shayari, sorry love shayari, feeling sorry shayari

जब करें तुमको उदास
तुम कर देना हमको माफ़
जानती हो मोहब्बत में कच्चा हूँ
अभी तो मैं मोहब्बत में बच्चा हूँ !!!

जब भी तुझे नाराज़ करते हैं
तेरे साथ हम भी रोते हैं
दिल दुख है मेरे साथ तेरा
हम तुझे आज भी उतना ही प्यार करते हैं !!!

तुमसे ज्यादा देर दूर ना रह पाऊंगा
तुम्हे उदास करके कहाँ जाऊंगा
माफ़ी मांगू तो माफ़ कर देना
तुम्हारे बिना अब नहीं रह पाउँगा !!!

sorry shayari, sorry love shayari, feeling sorry shayari

सॉरी अगर दिल दुखाया हो
तुम्हारे पास आकर हक़ जताया हो
तुम्हारी तरफ मोहब्बत का वादा करके
जो ना निभाया हो !!!

तुम्हारा ख्याल की उदासी है
हो अनजाने में भूल तो माफ़ी है
मोहब्बत ज़रूरत नहीं है
मोहब्बत में एक तरफ़ा प्यार ही काफी है !!!

Article Categories:
Hindi · Images · Quotes · Shayari · Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *