It’s your birthday, and that means it’s time to celebrate! Whether you’re looking for a birthday Shayari for a friend or family member, we’ve got you covered. Choose from our collection of happy birthday Shayari in Hindi, and wish your loved ones a very happy birthday!
Shayari is an expression of love, birthday is a special day to celebrate life. So when we put these two together, it’s like a celebration of love! Shayari for happy birthday wishing your friends & loved ones will make their day even more special. Send them beautiful birthday shayaris that touch their hearts and make them feel loved.
दुनिया कि सारी खुशियाँ मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको…
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
दुआ है, उम्र के साथ साथ बढ़ते रहे आपका मान-सम्मान
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
Happy Birthday to You!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएँ ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे!
Life का हर Goal रहे आपका Clear,
तुम #Success पाओ Without any Fear
हर पल जियो Without any Tear,
Enjoy your day my Dear,
HAPPY BIRTHDAY!!
Happy Birthday Shayari
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको…
हेप्पी बर्थडे टू यू!!
गुलाब की तरह खुशियाँ खिले जिवन में आपके,
खूश्बु की तरह हँसी बनी रहे होटों पे आपके,
मुस्कुराते रहो आप हमेशा यूँही –
और हम बने रहे दिल में आपके…
Wishing u a Happy Birthday!!
हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
जिंदगी, जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना,
कि चाँद भी रोशनी मांगे आपसे…
Happy Birthday!!
हर लम्हा आपके होंटो पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ महेक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे…
Wishing u a very Happy Birthday!
Love Happy Birthday Shayari
मुस्कान आपके होंटो से कहीं जाये नही,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा ना हो वो ख्बाव कभी आये नही!
Janmdin Mubarak…!!
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आँसू जिस दिन आपको,
धरती पर भेजकर खुद को अकेला पाया होगा!!
जन्मदिन मुबारक दोस्त!!
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह!!
Happy Birthday Jaan!!
Happy Birthday Ki Shayari
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!
सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हजार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार!
जन्मदिन की शुभकामनायें!
मिले वो जो आपकी नजर को तलाश हो,
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो,
जिंदगी का हर लम्हा पसंद आये आपको,
जिंदगी गुजरे ऐसे की हर पल खुशियों से मुलाक़ात हो!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!
तोहफा-ए-दिल दे दूँ, या दे दूँ चांद तारे,
जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे,
जिंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है,
दामन में भर दूँ हर पल खुशी के मैं तुम्हारे!!
जन्मदिन की शुभकामनायें!
Happy Birthday Shayari in Hindi
चांद की तरह तू जगमगाए,
पंछियों की तरह गुनगुनाये;
तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं,
तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये!!
Happy Birthday!!
खुदा तुम्हें खुशियों भरा संसार दे,
जीवन में तरक्की हज़ार दे,
तुम्हारे होंठ कभी न भूले मुस्कुराना,
जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे!
जन्मदिन की शुभकामनायें !
खिलते फूलों की निदा हो जाए,
हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए,
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे,
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए.
जन्मदिन मुबारक हो!
हंसी आपकी कोई चुरा न पाए,
कोई कभी जिंदगी में आपको रुला न पाए,
खुशियों का दीप ऐसे जले आपकी जिंदगी में,
कि कोई तूफान भी उसे बुझा ना पाए!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चांद ने कभी तुमको निहारा होगा,
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
ख़ुदा ने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा!
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
दीपक में अगर नूर ना होता,
तनहा दिल इतना मजबूर ना होता!
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर ना होता!!
जन्मदिन मुबारक हो!
Happy Birthday Wishes Shayari
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है!
तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है!!
हैप्पी बर्थडे टू यू!!
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों!
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो!!
जन्मदिन की बधाई!
दिल से मेरी दुआ है के खुश रहों तुम,
मिले ना कोई गम जहाँ भी रहो तुम!
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा!!
हैप्पी बर्थडे टू यू!!
फलक से चाँद-तारों को मंगवाया है,
आपकी शानो-शौकत में सजवाया है,
अजीज़ है वो शख्स मेरे लिए,
जिसका आज जन्मदिन आया है।
जन्मदिन मुबारक हो!
मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार तुमसे है,
जीवन में उमंग का संचार तुमसे है,
तुमने ही दिया है मेरी जिंदगी को मकाम,
मेरे सपनों का संसार तुमसे है.
जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो!!
सजती रहे खुशियों की महफिल,
हर खुशी सुहानी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुश रहें,
की हर खुशी आपकी दीवानी रहे!
जन्मदिन मुबारक हो!
Happy Birthday Sister Shayari
जीवन में आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले छोटो से, खुशी मिले दुनिया से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है मेरी रब से!
जन्मदिन की शुभकामनायें।।
दोस्ती इम्तिहान नहीं प्यार मांगती है,
नज़र सिर्फ आपका दीदार मांगती है,
जिंदगी अपने लिए तो कुछ भी नहीं लेकिन,
आपके लिए दुआएं हजार मांगती है।
जन्मदिन की शुभकामनाएं!!
दोस्तों की दास्ताँ जब वक़्त सुनाता है,
तो हमें भी कोई दोस्त याद आता है,
भूल जाते हैं हम ज़िन्दगी के गम को,
जब आपके साथ बिताया वक़्त याद आता है!!
हैप्पी बर्थडे!
ना आसमान से टपकाए गए हो,
ना उपर से गिराए गए हो,
आजकल कहां मिलते हैं आप जैसे लोग,
आप तो ऑर्डर देकर बनवाए गए हो!
हैप्पी बर्थडे टू यू!!
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका.
जन्मदिन की शुभकामनायें !
आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है,
आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है,
कभी दूर ना करना खुद से हमें,
आपकी दोस्ती हमें जान से भी प्यारी लगती है!
हैप्पी बर्थडे टू यू!!
Happy Birthday Bhai Shayari
हर सुबह मुस्कुराहट के साथ शुरू हो,
और हर शाम दिल को सुकून दे जाए,
खुदा से तुम जो भी मांगो सब मिल जाए!
जन्मदिन की शुभकामनाएँ!!
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल…
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आनेवाला कल..
Wish you a Very Very Happy Birthday!!
दिल से चाहते हैं की खुश रहो तुम,
दुआ मांगते हैं जहाँ भी रहो अद्भुत रहो तुम,
हर मंजिल तुम्हारी पूरी हो,
अपने इरादों के आसमान में इंद्रधनुष रहो तुम!
जन्मदिन मुबारक हो!
हसते रहें आप हजारों के बीच में,
जैसे हसते हैं फूल बहारों के बीच में,
रोशन हो आप दुनिया में इस तरह,
जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में!
जन्मदिन मुबारक हो!
हम आपके दिल में रहते हैं;
इसलिए हम हर दर्द सहते हैं;
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको;
इसलिए अडवांस में _हैप्पीबर्थडे कहते हैं!!
आपके पास दोस्तों का खज़ाना है,
पर ये दोस्त आपका पुराना है,
इस दोस्त को भुला न देना कभी,
क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।
जनमदिन मुबारक हो…!!
खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आएँगे,
जब भी पुकारेंगे आप दिल से,
जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे।
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ..!