Anmol Vachan & Suvichar

August 18, 2022
513
Views

Anmol vachan are Hindi sayings that are considered wise and true. They are often used to teach a lesson or provide guidance. Suvichar are similar, but they specifically refer to words of wisdom that can be applied to everyday life. Both anmol vachan and suvichar can be found in books, on websites, and even on social media.

Anmol vachan and suvichar are two important concepts in Hindi. Anmol vachan refers to wise sayings that can be used to guide one’s life. Suvichar are moral messages or stories that teach a lesson. Both of these concepts are highly respected in Hindi culture.

Top latest Hindi Suvichar

The best latest collection of suvichar in Hindi can be found on our website. This section contains the top latest suvichar that has been published on our website. These suvichar are motivational and inspirational in nature and will surely help you in your life.

Latest new Hindi Suvichar

The latest Hindi Suvichar are a great way to stay motivated and inspired. They can help you remember the important things in life, and keep you focused on your goals. Reading these Suvichar can be a great way to start your day, or end your day on a positive note.

Famous best Hindi Suvichar

1. Suvichar in Hindi – Best Latest Collection of Famous Hindi Suvichar

2. Suvichar in Hindi – Aapko Motivate Kare

3. Suvichar in Hindi – Positivity Badhaane Ke Liye

4. Suvichar in Hindi – Muskaan Apki Zindagi Mein Laana

Awesome Requested Hindi Suvichar

Hey everyone! We’ve had a lot of requests for Hindi suvichar, so we’ve compiled some of the best ones we could find. Enjoy!

1. अच्छा सोच, अच्छा जीवन – Think good, live good
2. जीवन में सफलता का सीधा रास्ता – The straight path to success in life
3. जीवन का अर्थ है – Life has meaning

Latest top Hindi Suvicha

Hey friends, check out our latest collection of Hindi Suvichaar. These are some of the best suvichaar that we have found and shared with you all. Hope you enjoy and please share it with your friends!

 

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi

“खेल चाहे कितने ही बदल लो ,
लक्ष्य केवल विजय पर ही होना चाहिए। “

” जिस व्यक्ति के विचार महान हैं ,
उससे श्रेष्ठ व्यक्ति कोई हो नहीं सकता। “

” कामयाब होने के लिए स्वयं पर भरोसा होना चाहिए। “

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

” हालात कितने ही खराब क्यों ना हो ,
जीत की लालसा मन में होनी चाहिए। “

” जो समय बर्बाद करते हैं ,
वह स्वयं को बर्बाद करते हैं। “

” समस्या जिसकी होती है ,
समाधान भी उसी के पास होता है। “

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

” छोटी असफलता से जो घबरा जाता है ,
वह जीवन भर मूक दर्शक बना रहता है। “

” अपने हृदय को पवित्र रखने के लिए ,
सदैव दूसरों का उपकार करते रहें। “

” ब्रह्मांड की सभी सार्थक शक्तियां
तभी तुम्हारे साथ हो सकती है
जब तुम मन , हृदय और
वचन से स्वच्छ हो। “

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

” अकेले चलना सीख लो ,
एक दिन परछाई भी साथ छोड़ देगी। “

” पर छोटे हैं तो क्या आसमान को छूने की चाहत रखता हूं
हृदय मेरा साफ है इसीलिए तो हर दिल में निवास करता हूं। “

” किसी के लिए इतना भी मत गिरो ,
कि दूसरा कुचल कर चला जाए। “

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

” सपना जितना बड़ा होगा ,
तकलीफ भी उतनी ही बड़ी होगी। “

” समय धन-संपत्ति से अधिक मूल्यवान है
धन-संपत्ति दोबारा मिल सकती है
लेकिन समय दोबारा नहीं मिल सकता। “

” जीवन में वह लोग ही अधिक असफल होते हैं
जो कार्य करने से पहले अधिक सोचते हैं। “

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

” शिक्षा कहीं से भी मिले ग्रहण कर लेना चाहिए ,
शिक्षा निष्प्राण वस्तुओं से भी मिल सकती है। “

” किसी भी समस्या को सोच – सोच कर बड़ा बनाया जा सकता है
और उसको अपने मेहनत और कार्यों के द्वारा छोटा। “

” सफलता उन्हीं को नसीब होती है
जो कार्य के प्रति समर्पण का भाव रखते हैं। “

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

 

” आपके वह शब्द ही व्यर्थ हैं , जो किसी के हृदय को ना छू सके। “

” लोग चाहे कितने ही द्वार बंद कर दे
शिक्षा पाने की ललक द्वार ढूंढ ही लेती है।

” झांकना है तो अपने गिरेबान में झांकों ,
दूसरों के जीवन में झांकने से क्या हासिल होगा। “

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

” किसी के हाथों की कठपुतली बनने की झलक
उसी व्यक्ति में मिलती है
जो जल्दी क्रोधित होते हैं। “

” नेतृत्व करने वाले का उद्देश्य
मार्ग दिखाना होना चाहिए ,
ना कि शासन करना। “

” अहंकार और संस्कार में फर्क है
पहला दूसरे को झुका कर खुश होता है
दूसरा स्वयं झुक कर खुश होता है। “

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

” जो व्यक्ति जीतने से पूर्व जीत और हार ने से पूर्व हार
स्वीकार कर लेता है ,
वह सदैव कष्ट ही पाता है। “

” तकलीफ देने वाले को भले ही भुला दो
तकलीफ में साथ देने वाले को कभी मत भूलना। “

” मूर्खों की तारीफ से भली बुद्धिमान की डांट है। “

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

” अच्छे लोग , अच्छी किताब की भांति होते हैं ,
जिन्हें समझने के लिए पढ़ना पड़ता है। “

” भाई के बिना रावण हारा
भाई के साथ राम जीते
समय कैसा भी हो, भाई का साथ ना छोड़े।”

” अगर कोई बड़ा है तो ,
इसका अर्थ यह नहीं कि आप छोटे हैं। “

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

” सफलता के मार्ग तक वही पहुंचते हैं
जो खतरों के राह से गुजरते हैं। “

” आलस में पड़ा व्यक्ति, कभी सफल नहीं हो सकता। “

सफलता चाहिए तो जिद्दी बनों क्योंकि
जिद्दी आदमी ही इतिहास रचता है।
आपकी जिद्द ही
आपको सफल बनाएगी।

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

जो व्यक्ति हज़ारों ठोकरें खाने के लिए तैयार है
वह एक महान व्यक्ति बनने के लिए भी तैयार है |

आज की दुनिया में यह माना जाता है कि पैसा बचाकर रखो बुरे वक्त में काम आएगा। परन्तु पुराने लोग यह मानते थे कि ईश्वर में विश्वास रखो तो बूरा वक्त ही नहीं आएगा।

जीवन में एक बात सदैव याद रखियेगा कि
गलती उन्ही से होती है जो प्रयास करते हैं।
जो लोग बैठ कर बातें बनाते हैं
सिर्फ वही लोग असफल नहीं होते।

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

कान के कच्चे , और शंकाग्रस्त लोग
सच्चे सुख में भी , दुख भोगते हैं। ।

उपलब्धि तथा आलोचना , एक – दूसरे के पूरक हैं
उपलब्धि तभी मिलती है , जब आलोचना होती है। ।

दूसरों की ऊंची उड़ान देखकर जलने वाले लोग
स्वयं अपनी उड़ान को भूल जाते हैं
मिलती है मंजिल तब , जब मिलकर चलते हैं लोग। ।

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

मुफ्त में मिली चीजों का आदर करना चाहिए।
वर्ना हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का भी मूल्य देना पड़ता है।

कार्य की सफलता आपकी खुशी पर निर्भर करती है
खुश होकर कार्य करने पर सफलता अवश्य मिलती है। ।

आंखों की भांति पास होकर भी क्या फायदा
जो एक – दूसरे को देख भी ना सके। ।

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

क्रोध , आंधी की भांति , सब कुछ तहस-नहस कर देता है
इसके शांत होने के बाद ही , नुकसान का आभास होता है। ।

लक्ष्य को प्राप्त करना है तो ,
असंतोष के भाव को जागृत रखें

जिस प्रकार हजारों की संख्या में बछड़ा अपने मां को ढूंढ लेता है
इसी प्रकार आपके द्वारा किया गया कर्म आपको ढूंढ लेगा।
अच्छे कर्म करते रहिए ,
कर्म से डरे , ईश्वर से नहीं। ।

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

खुशी वह व्यक्ति ही महसूस कर सकता है
जिसने दुख को करीब से देखा हो। ।

बड़े बनकर बातों को , याद रखने से क्या हासिल
कभी छोटे बनकर , बातों को भूलना भी सीखो। ।

गिरकर हार मानने वालों , अभी तुम्हारी हार नहीं
कर्म कुदाली मार सामने , मानव हो अवतार नहीं। ।

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

धीरज की नाव , दुखों के समुंद्र को
पार कराने का एकमात्र साधन है। ।

जीवन के वृक्ष से , दो फल अवश्य प्राप्त करें
एक मधुर वाणी , दूसरा धर्म का संगत। ।

मधुर बोल बोलना जितना सरल है
इसका फल उससे ज्यादा भी सरल है। ।

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

वक्त और प्यार दोनों जिंदगी में खास होते हैं
वक्त किसी का नहीं होता
और प्यार हर किसी से नहीं होता..!!

कहने को तो बहुत सी बातें होती है पर
असली सुकून चुप रहने से ही मिलता है..!!

आज के समय की यही सच्चाई है
जरूरत तय करती है कि
लहजा कितनी देर तक
मीठा रखना है..!!

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

जब पीड़ा और कष्टकारी बोली दोनों सहन होने लगे
तो समझ लेना इंसान समझदार हो गया है..!!

मां-बाप की बातें और किताबें
कभी धोखा नहीं देती..!!

जिंदगी में अहमियत उसे ही दो
जिसमें अहम ना हो..!!

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

दिल साफ रखो और सबको
माफ करो जिंदगी
हसीन हो जाएगी..!!

अपने लफ्जों का इस्तेमाल
हिफाजत से करिए
यह आपके व्यवहार और
परवरिश का बेहतरीन सबूत है..!!

गुस्सा इतना महंगा करो कि
कोई खरीद ना पाए
और खुद की खुशी इतनी सस्ती करो
कि सब ले जाए..!!

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

समय का जितना सही उपयोग करोगे
मंजिल से उतना ही जल्दी मिलोगे..!

हर इंसान के साथ
इतनी खूबसूरती से रिश्ता निभाओ
की लोग आपको खोने से डरे
आप लोगों को खोने से नहीं..!

कुछ कर्म ऐसे होते हैं जिनका प्रायश्चित नहीं होता
उसे कुदरत के नियमानुसार भुगतना पड़ता है..!

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

अगर रास्ता खूबसूरत हो तो
पता करें किस मंजिल को जाता है
लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो
तो रास्ते की परवाह ना करें..!

आपका स्वाभिमान अगर
किसी को अभिमान लग रहा है
तो उसे बिल्कुल लगने दीजिए..!

जो दो पल में बदल जाते हैं
वह विचार नहीं वहम कहलाते हैं..!

anmol vachan suvichar, suvichar anmol vachan, anmol vachan suvichar status, anmol vachan suvichar in hindi, anmol vachan aur suvichar

सोच से विचार,  विचार से व्यवहार
और व्यवहार से किरदार बना करते हैं..!

Article Categories:
Hindi · Quotes · Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *