There are many good things that can be said in Hindi. Some of these include “achi baatein”, which can be translated to “good things”. This phrase can be used to describe a variety of different things, from someone’s good qualities to a positive event that has happened. By saying “achi baatein”, you are indicating that you think highly of the person or thing in question.
Achi baatein are good things. They can be small or big. Achi baatein can be helpful or kind words you say to someone. They can also be good deeds that you do for others. Achi baatein make the world a better place.
Achi baatein in hindi means “good things.” Some good things include always being honest, working hard, and being kind to others. These are just a few examples of good things that can make a positive impact on your life.
हँसता हुआ मन और
हँसता हुआ चेहरा यही जीवन
की सच्ची संपत्ति है..!
जो दूसरों के चहेरों पे
मुस्कराहट देखना चाहता है।
ऊपरवाला उनकी मुस्कराहट
कभी नहीं छीनता.
डर से बड़ा कोई
वायरस नहीं है…
और हिम्मत से
कोई वैक्सीन नहीं है.
अपने वो होते हैं…!
जो समझते भी है..!
और अपने वो होते हैं…
जो समझते भी है..!
और समझाते भी है..
एक मास्क
प्यार और विश्वास का भी
पहन लीजिए ताकि घृणा
और नफरत के वायरस
एक-दूसरे में ना फैल सके !!!
जो कहना है कहने दो
आपका क्या जाता है माना
दिल दुखता है समय समय की
बात है जनाब वक्त सबका आता है।
सुंदरता मन की रखो.
“फेसवाश” से
सिर्फ “मुंह” चमकते
“दिल” नही.!!
डाली से गिरते हुए पत्तों ने क्या खूब
कहा की अगर बोझ बन जाओगे तो
अपने ही तुम्हे गिरा देंगे !
घमंड न करना जिंदगी मे
तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वही रहता है बस तस्वीर
बदलती रहती है…!!
ना हथियार से मिलती हैं..
ना अधिकार से मिलती है..
दिलो मे जगह हमारे “व्यवहार”
से मिलती हैं..!!
रिश्ता वही मजबूत होता है, जिसमे…
एक -दूसरे से कोई बात छुपाई नहीं जाती…!
जिस तरह निम्बू का
एक बूंद हजारों
लीटर के दूध को
बर्बाद कर देती है।
उसी तरह मनुष्य का अहंकार
ही उसके सारे रिश्ते को
बर्बाद कर देता है।
रिश्ता ऐसा हो
जिस पर नाज हो,
कल जितना भरोसा थ
उतना ही आज हो।
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो
गम या खुशी में साथ दे,
रिश्ते वो हैं जो अपनेपन का एहसास दे..
तुलसी को कभी वृछ न समझें
गाय को कभी पशु न समझे और
माता-पिता को कभी मनुष्य न समझें
क्योंकि ये तीनों तो
साक्षात भगवान का रूप है।
नियत और सोच अच्छी
होनी चाहिए
बातें तो हर कोई अच्छी
कर लेता है।
परवाह मत करो कि लोग क्या कहते हैं,
तुम्हारे घर के ख़र्चे लोग नहीं
तुम खुद उठाते हो…
इतना खुश रहो कि
दुनिया परेशान हो जाये कि
इसे किस बात की खुशी है।
खुशी कार से नही
प्यार से मिलती हैं
तारीफ चैहरे की नहीं
चरित्र की होनी चाहिए..
अच्छा बनने में बस
कुछ ही मिनट लगते हैं।
लेकिन अच्छा चरित्र बनाने में
पूरा जीवन…
जहां दूसरों को समझाना
कठीन हो जाए वहां
खुद को समझा लेना बेहतर होता है।
इतना खुश रहो कि
दुनिया परेशान हो जाये कि
इसे किस बात की खुशी है।
हर जगह सफाई देना जरूरी नहीं है
कुछ लोगों की नजरों में
हम बुरे ही अच्छे हैं।
काश सब लोग रियल लाइफ में भी
उतने अच्छे हो जाएं जितने अच्छे
स्टेटस डालते हैं।
जीवन में आपको रोकने-टोकने वाला
कोई है तो उसका एहसान मानिए,
क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते, वो
बाग जल्दी ही उजड़ जाते हैं।
दिलों मैं रहना सीखो..
गुरुर में तो हर कोई रहता है.
मुंह पे कहना स
पीछे तो हर कोई बंकता है..!!
आज मैं प्रार्थना करता हूं कि
भगवान हर उस व्यक्ति को
ठीक करे
जो दर्द में जी रहा है।
हमेशा खुश रहा करो यह सोच कर कि
दुनिया में हमसे भी ज्यादा परेशान और
लोग भी है।
किसी को कमजोर मत समझो,
5 रुपए का पेन भी 5 करोड़ का चेक
लिखने के काम आता है।
इतना भी कीमती ना बनाओ अपने
आप को, हम गरीब लोग है महँग
चीज छोड़ दिया करते हैं।
माना की वक़्त सता रहा
है, मगर कैसे जीना
है, वो भी तो बता रहा है.
हर किसी के लिए दुआ
किया करो,
क्या पता किसी की किस्मत
तुम्हारी दुआ का इंतज़ार
कर रही हो..!!
पत्थर में एक ही कमी है।
कि वो पिघलता नही हैं।
लेकिन यही उसकी खूबी हैं।
कि वो बदलता नही है।
गुस्से के तेज लोग
अक्सर दिल के साफ होते है।
©सच्ची बातें
जिसने कभी बुरा
वक्त देखा हो,
वो किसी के साथ बुरा
नहीं कर सकता!
वो बचपन कितना खूबसूरत था
जब खिलौने ज़िन्दगी थे
आज ज़िन्दगी खिलौना है.
मुफ़्त में सिर्फ माँ बाप का
प्यार मिलता है, इसके बाद
दुनिया में हर रिश्ते के लिए
कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है..!!
जिंदगी में पहली बार ऐसा वक़त
आया है कि इसानने जिंदा रहने के लिए
कमाना छोड़ दिया है।
रिश्ते कम बनाईये लेकिन उन्हें दिल से
निभाईये.
अक्सर लोग बेहतर की तलाश में
बेहतरीन खो देते हैं।
लोग साथ दें या ना दें, अगर आप
खुद का साथ देंगे तो आपको जीतने
से कोई नहीं रोक सकता।
अब इतनी ज्यादा समझ
आ गयी है कि…
ना तो किसी के साथ
बहस करने का मन करता है।
और ना ही “समझाने का।
दुनिया में सिर्फ दिल ही है,
जो बिना आराम किये
काम करता है…
इसलिए उसे खुश रखो,
चाहे वो अपना हो
या अपनों का..!!
ईश्वर आपको हमेशा
खुश रखें स्वस्थ रखें मस्त रखें
और सभी दुखों से दूर रखें
यही प्रार्थना है मेरी भगवान् से।
हमेशा सही चीज़ों के साथ खड़े
रहे, भले ही आपको अकेला
क्यों ना रहना पड़े ।
नियत अगर अच्छी हो तो,
नसीब कभी बुरा नहीं होता है!
वक्त बुरा हो तो मेहनत करना
वक्त अच्छा हो तो किसी की
मदद करना।
मैं कल को ढूंढता रहा दिन भर और
शाम होते-होते मेरा आज निकल गया !!!
जो लक्ष्य मै खो गया, समझो वो ही सफल हो गया!!!
कुछ अलग करना है तो भीड़ से हटकर चलो
भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छीन लेती हैं।
वक्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो
सुबह उनकी भी होती है जिन्हें को याद नहीं करता।
हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों
से लड़ना पड़ता है।
भगवान के भरोसे मत बैठिए
क्या पता भगवान भी आपके भरोसे बैठा हो।
घड़ी को देखो मत बल्कि वो करो
जो घड़ी करती हैं, लगातार चलते रहो।
जिंदगी एक सफर है, इसे खुशी से तय करो मानो तो मौज है
वरना समस्या तो हर रोज है।
बड़ा नोकर बनने से अच्छा है
छोटा मालिक बन जाओ।
अच्छा दिखने के लिए मत जियो, अच्छा बनने के लिए जिओ।
माता पिता और गुरू का हाथ पकड़कर चलो ज़िंदगी मै
किसी के पाव पकड़ने की नोबत नही आएगी।
इंसान कहता है कि पैसा हों तो कुछ करके दिखाऊं
पैसा कहता है, की तू करके दिखा तो मैं आऊ।
अपना दिल बडा रखे छोटा तो भीम भी है।
कामयाब होने के लिए खुद ही आगे बढ़ना पड़ता है
लोग तो पीछे तब आते हैं जब हम कामयाब होते हैं।
आप जैसे हो वैसे ही रहे क्योंकि Original की कीमत डुप्लिकेट से ज्यादा होती हैं।
नहीं है लोग आजकल वरना इंसानियत से बड़ा रिश्ता कौन सा है !
जिस प्रकार सूर्य के उदय होते ही अन्धकार नष्ट हो जाता है,
उसी प्रकार मन के सुख से सभी विघ्न शान्त हो जाते हैं।
दूसरों को समझना ज्ञान है, स्वयं को समझना ही वास्तविक ज्ञान है।
दूसरों को नियंत्रित करना शक्ति है और
स्वयं को नियंत्रित करना ही वास्तविक शक्ति है।
अगर आपको बुरा लगे तो सच बोलें, लेकिन
अगर आपको सच लगता है तो ऐसा झूठ कभी न बोलें।
ठोकर से गिरे तो कोई बात नहीं, बस किसी की नज़र से मत गिरना