There are many different types of attitude shayari out there. Some of it is directed at friends, some of it at girls. But what all attitude shayari has in common is that it’s meant to be funny and entertaining. It’s a way to show someone that you’re not taking them too seriously. So if you’re looking for a laugh, check out some attitude shayari today.
There are many different types of attitude shayari out there. Some are meant for friends, others for girlfriends. But regardless of who the intended audience is, one thing is for sure: attitude shayari is always popular. One of the reasons why attitude shayari is so popular is because it can be used to express a wide range of emotions.
Whether you’re feeling playful, romantic, or even aggressive, there’s a shayari out there that will fit your mood. And since they’re usually short and to the point, they’re easy to read and remember. So next time you’re looking for a way to show someone your attitude, make sure to check out some attitude shayari.
There’s nothing more attractive than a woman with a great attitude. And if you’re lucky enough to be friends with one of these amazing women, you know that their positive outlook on life is contagious. Here are some attitude shayaris to celebrate the special women in your life who make every day a little brighter.
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.
हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है.
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे !
मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया !
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके !
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी !
सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे,
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.
बुरे है हम तभी तो जी रहे है
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !!!
आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए!!!
जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !!!
जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले..!!!
सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा.
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है ,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है !
कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला On The Spot करते है.
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं.
घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं.
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.
सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंग!!!
परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी!!!
जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी
शायद उन्हें याद दिलानी होगी.
मेरे मुँह लगोगे तो जल जाओगे क्योकि,
लोगों कि नज़र में बहुत बदनाम हुं मैं.
हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं!!!
इतना Attitude मत दिखा पगली
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है!!!
खुशी आपके Attitude पर निर्भर करती है,
आपके पास क्या है उसपर नहीं.
हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,
नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं हैं.
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं !!!
अपनी कमजोरी का जिक्र कभी ना करना,
क्यूंकि लोग कटी पतंग को जमके लूटते है.
इतना Attitude मत दिखा पगली
जिस पावडर से तू मेकअप करती है
उससे हम कैरम खेला करते हैं !
मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो.
ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं.
मुझे अच्छे लगते है वो लोग, जो मुझसे नफ़रत करते है,
क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र लग जाएगी ना मुझे.
छोड़ दिया आवारापन तो हमे भुलाने लगे लोग,
शौहरत कदम चूमती थी जब बदनाम हुआ करते थे.
वो खुद पर इतना गुरूर करते है तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं,
जिन्हे हम चाहते है वो आम हो भी नहीं सकते.
दिल तो आशिको के पास होता है
हम तो बादशाह लोग हैं जिगरा रखते हैं
तेरी ईगो तो 2 दिन की कहानी है,
लेकिन मेरी अक्कड़ तो खानदानी है..
सुन पगली तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है,
अगर ज़िद होती तो बाहों में होती.
वक्त ही तो है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा होगा.
जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से.
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गये
मुझे बदनाम करते करते.
डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं !
बाकी लड़कों के नाम Love Letter लिखा जाता है,
हमारे नाम FIR लिखी जाती है !
अगर तेरी नज़र क़त्ल करने में माहिर है,
तो हम भी मर-मर के जीने में उस्ताद हैं.
औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते है हमारा नाम मिटाने की !
इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा,
वह मुझे सलाम करते हैं, जिन्हें तू सलाम करता है.
लहरो को खामोश देखकर
ये ना समझना की समंदर मे लहरें नहीं है
हम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे.
बस उठने की अभी ठानी नही है.
पगली तू क्या तेरी सहेली भी,
हमारी फोटो देखकर कंफ्यूज हो जाती है की,
पहले लाइक करू या सेव.
इतनी छोटीसी उम्र में इतने चाहने वाले बना दिए हैं कि,
अगर हम मर गए तो क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा.
कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,
उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती
मुझे मेरे पर ऊँगली उठाने वाले लोग अच्छे लगते है,
क्यूँ की वो खुद का कम और मेरा ज्यादा सोचते है !
हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैं
खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है.
हमारी शराफत का यूँ कतरे कतरे मे फायदा ना उठाओ,
कयामत आ जायेगी जब हम बदमाशी पर होंगे.
जब तक शांत हू शोर कर लो,
क्यू की, जब मेरी बारी आयेगी
आवाज़ भी नही निकाल पाओगे.
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी
मुझे झुकाने मे बेटा
तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.
एक वो पगली हैं जो मुझे समजती नहीं.
और यहाँ जमाना मेरे स्टेटस को
देख के दीवाना हुआ जा रहा है.
अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो,
तरीका बदलो इरादा नहीं !
अदा तो अपनी फुल कातिल है
और attitude में तो डिग्री हासिल है.
तुम खुश किस्मत हो जो हम तुमको चाहते हैं
वरना हम तो वो है जिनके ख्वाबो में भी
लोग इजाजत लेकर आते हैं…!!!
Attitude मेरा खानदानी है,
तू ही मेरे दिल की रानी है,
इसीलिए कह रहा हु मान जा
वरना मेरी करोड़ों दीवानी है.
कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें
साला कोई निकाल के तो देखे.
ज़िन्दगी से हम अपनी
कुछ उद्धार नहीं लेते,
कफ़न भी लेते है,
तो अपनी ज़िन्दगी देकर.
इंसानियत तो हमने ब्लड बैंक से सीखी हैं साहब,
जहां बोतलों पर मजहब नहीं लिखा जाता…!!!
परख न सकोगे ऐसी शक्शियत है मेरी
मैं उन्ही के लिए हूँ जो समजे हैसियत मेरी…!!!
जमाना क्या लूटेगा हमारी खुशियां
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लूटकर जीते हैं.
जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी,
आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये.
सुन पगली
तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसे,
अगर जिद होती तो मेरी बाहों में होती…!!!
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है…!!!
भाई बुलाने का हक्क मैंने सिर्फ मेरे दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन हमे आज भी बाप के नाम से जानते है.
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है!
दुश्मन बोला महंगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
मैंने बोला सस्ती तो मैं शराब भी नहीं पीता…!!!
औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने की
और बात करते हैं साले घर से उठाने की.
मुझे परखने से बेहतर है,
मुझे समझने की कोशिश करो.
सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी
हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर हैं.
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे…!!!
सुन बेटा तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है
और हमारे खून में सिर्फ जलाना…!!!
हम सिंगल ही सही,
जिसकी Girlfriend है,
उसने कौन सी लंका जीत ली है.
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते.
मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी,
दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था…!!!
Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है…!!!
मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,
मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए…!!!
लोग पूछते हैं
इतने गम में भी खुश क्युँ हो..?
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरे दोस्त तो साथ हैं…!!!
तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,
हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते !!!
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,
जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें!!!