Romantic Status

June 7, 2022
540
Views

There are many different types of romantic love status, each with its own set of benefits and drawbacks. For example, some people may prefer the excitement of a new relationship, while others may prefer the stability of a long-term relationship. Ultimately, it is up to the individual to decide what type of romantic love status is right for them.

There are all sorts of romantic love status messages that you can share with your partner to let them know how much you care. A simple “I love you” can go a long way, but if you want to be a bit more creative, there are plenty of other things you can say. You could tell your partner that they’re your everything, that they make your heart race, or that simply being with them makes you feel complete. No matter what words you choose, simply conveying that you truly care about and are deeply in love with your partner is sure to fill them with happiness.

 

दिल में तुम्हारी अपनी कभी चोर जायेंगे
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे !!!

किसी मासूम लम्हे मैं किसी मासूम चेहरे से
मोहब्बत की नहीं जाती मोहब्बत हो जाती है!!!

romantic status, romantic status in hindi, romantic whatsapp status

करीब आओ तो शायद हम समझ लोगे
ये दूरिया तो केवल फसले बढ़ती है!!!

तेरे इश्क़ में इस तरह मैं नीलाम हो जाओ
आखरी हो मेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊ!!!

आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर!!!

romantic status, romantic status in hindi, romantic whatsapp status

उसे जब से बेवफाई की है मैं प्यार की राह में चल ना सका
उसे तो किसी और का हाथ थाम लियाबस फिर कभी सम्भल नहीं सका !!!

एक ही ख़्वाब देखा है कई बार मैंने
तेरी शादी में उलझी है चाहिए मेरे घर की !!!

तुम्हे मेरी मोहब्बत की कसम सच बताना
गले में डाल कर बाहें किससे सीखाया है !!!

Also, Read- Love Shayari in Hindi

romantic status, romantic status in hindi, romantic whatsapp status

उदासियाँ इश्क़ की पहचान है
मुस्कुरा दिए तो इश्क़ बुरा मान जायेगा !!!

कुछ इस अदा से हाल सुनाना हमारे दिल
वो खुद ही कह दे किदी भूल जाना बुरी बात है !!!

माना की उससे बिछड़कर हम उमर भर रोते रहे
पर मेरे मार जाने के बाद उमर भर रोएगा वो !!!

romantic status, romantic status in hindi, romantic whatsapp status

गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है !!!

होने दो मुख़ातिब मुझे आज इन होंटो से अब्बास
बात न तो ये समझ रहे है पर गुफ़्तगू जारी है !!!

ठुकरा दे कोई चाहत को तू हस के सह लेना
प्यार की तबियत में ज़बर जस्ती नहीं होती !!!

romantic status, romantic status in hindi, romantic whatsapp status

तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा !!!

दिल में आहट सी हुई रूह में दस्तक गूँजी
किस की खुशबू ये मुझे मेरे सिरहाने आई !!!

उम्र भर लिखते रहे फिर भी वारक सदा रहा
जाने किया लफ्ज़ थे जो हम लिख नहीं पाये !!!

romantic status, romantic status in hindi, romantic whatsapp status

लगा के फूल हाथों से उसने कहा चुपके से
अगर यहाँ कोई नहीं होता तो फूल की जगह तुम होते !!!

जान जब प्यारी थी मरने का शौक था
अब मरने का शौक है तो कातिल नहीं मिल रहा !!!

सिर्फ याद बनकर न रह जाये प्यार मेरा
कभी कभी कुछ वक़्त के लिए आया करो !!!

romantic status, romantic status in hindi, romantic whatsapp status

 

रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो !!!

कोई तो इन्तहा होगी मेरे प्यार की खुदा,
कब तक देगा तू इस कदर हमें सजा,
निकाल ले तू इस जिस्म से जान मेरी,
या मिला दे मुझ को मेरी दिलरुबा !!!

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने !!!

romantic status, romantic status in hindi, romantic whatsapp status

तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने !!!

खिड़की से झांकता हूँ मै सबसे नज़र बचा कर,
बेचैन हो रहा हूँ क्यों घर की छत पे आ कर,
क्या ढूँढता हूँ जाने क्या चीज खो गई है,
इन्सान हूँ शायद मोहब्बत हमको भी हो गई !!!

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है !!!

romantic status, romantic status in hindi, romantic whatsapp status

गमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा !!!

मुझे इतना भी ना चाहो कि
मे खुद को तुम समझ बैठूँ
मुझे एहसास रहने दो मेरी भी अपनी एक
हस्ती है !!!

जो चाहा था ख्वाबों में वो मिला हमको
खुदा से ना कोई शिकायत ना गिला है हमको
नहीं कोई और ख्वाहिश है अब हमारी
जब से मिल गयी है मोहब्बत तुम्हारी !!!

मैंने जब भी जाने की इज़ाज़त माँगी
उन्होंने जुबां से हाँ कह कर निगाहों से
रोक लिया !!!

romantic status, romantic status in hindi, romantic whatsapp status

तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की !!!

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे !!!

हब्बत और भी बढ़ जाती है,
जुदा होने से
तुम सिर्फ मेरे हो,
इस बात का ख्याल रखना !!!

romantic status, romantic status in hindi, romantic whatsapp status

मैं कुछ लम्हा और तेरा साथ चाहता हूँ,
आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता हूँ,
सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर,
मैं उसकी जुबां से Ek बार इज़हार चाहता हूँ !!!

हर गली हर जगह दिया जलाना,
हर बाग मे फूल खिलाना,
इस दुनिया मे सब कुछ कर लेना,
सिर्फ़ हम से मोहब्बत मत कर लेना !!!

आप मुकुराते हुए ही अच्छे लगते हो,
आप हमेशा ही ऐसे मुस्कुराया करो,
मजा आता है हमें आपको सताने में,
मगर आप रुठकर मान जाया करो !!!

Article Categories:
English · Hindi · Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *