नींदों के जहाँ से अब लौट आओ

June 27, 2017
670
Views

हर दिन नई सुबह का नया नजारा,
ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा,
जल्दी से उठ जाओ,
ख़ुशी से भरा रहे आज का ये दिन तुम्हारा..!!
Good Morning!

सुरज निकलता है आपके क़दमों की आहट से,
फूल की हर कली खिलती है आपके जगने से,
आप ज्यादा मत सोईये और जल्दी जाग जाइए,
क्योंकि हर दिन की शुरुआत होती है आपकी मुस्कुराहट से..!!
Good Morning Dear!

ये खुबसूरत फिज़ाओ में फूलों की खुशबू हो,
सुबह की किरण में पंछियों की आवाज हो,
कभी भी खोलो अपनी ये निगाहे,
इनमें सिर्फ खुशियों का ही राज हो..!!
Good Morning!

आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की सोये हुए हैं हम,
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने..!!
Good Morning!

नींदों के जहाँ से अब लौट आओ,
हो गयी सुबह अब जाग भी जाओ,
चांद तारों को अब कह कर अलविदा,
अपने नए दिन की खुशियों मे खो जाओ !
Good Morning!

ज़िन्दगी का अनुभव हमारा थोड़ा कच्चा है,
पर जितना समय गुजरा बहुत अच्छा है,
अपना घर चहके ख़ुशी से सदा,
हम बड़े हो गए पर दिल हमारा बच्चा है !
Good Morning!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *