तरस गये आपके दीदार को
दिल फिर भी आपका इंतज़ार करता है
हमसे अच्छा तो आपके घर का आईना है
जो हर रोज़ आपका दीदार करता है।
देख लेना मेरी ग़ज़लों मे शबाहत अपनी
शायरी को मेरी कुछ और निख़र जाने दो
खूबसूरत सा कोई नाम फिर अता करना
पहले दिवानगी को हद से गुज़र जाने दो।
उसने कहा भरोसा दिल पर इतना नहीं करते
मैंने कहा प्यार में कभी सोचा नहीं करते
उसने कहा बहुत कुछ दुनिया के नहरों में हैं
मैंने कहा जब तुम साथ हो तो हम
कुछ और देखा नहीं करते।
खुशी से अपना दिल आबाद करना
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना
बस आपसे एक ही गुज़ारिश है हमारी
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना
क्यूंकि यहाँ एक आँसू भी गिरा तो सुनाई देगा।