खुशबू बनकर मेरी सांसो में

July 1, 2017
685
Views

बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है,
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नहीं होती
Good Morning!

खुशबू बनकर मेरी सांसो में रहना,
लहू बनकर मेरी रग-रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तो का अनमोल गहना,
इसलिए हर रोज सुबह हमसे
Good Morning कहना!

हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए…
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए…
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए
Good Morning!

पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है ,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है .
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है
Good Morning!

नयी सुबह … खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा…
Good Morning!

खिलखिलाती सुबह ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है!
Good Morning!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *