इश्क़ का इम्तिहान आसान नही

May 25, 2017
344
Views

मेरे चेहरे की हँसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा यह दिल जिसके लिए
वह मेरी जान हो तुम।

मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो।

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,
रिश्ते शुरू होते है प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से,
और अपने शुरू होते है आप से।

काश खुशियों की कहीं दुकान होती,
और हमारी वहाँ पहचान होती,
आपका हर पल खुशियों से भर देता,
कीमत उसकी चाहे मेरी जान होती।

तेरी धड़कन ही ‪ज़िंदगी‬ का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी ‪‎मोहब्बत‬ तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।

इश्क़ का इम्तिहान आसान नही,
प्यार सिर्फ पाने का नाम नही,
मुदते बीत जाती है किसी के इंतजार में,
ये सिर्फ लम्हे दो लम्हे का काम नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *