खूबसूरत होते हैं वो पल

July 5, 2017
658
Views

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
Good Morning!

जो वादा किया हमने बो निभाएंगे
बनकर सूर्य किरण छत पर आएंगे
मोहब्बत भरी गुड मॉर्निंग तुम्हे
हम धीरे से आपके दिल में उतर जायेंगे।
Good Morning!

न तो किसी भाव में जियो
न ही किसी ताओ में जियो
ज़िन्दगी आपकी हैं भाई
अपने मस्त स्वभाव में जियो।
Good Morning!

अपने कदम कभी पीछे न बढ़ाइए,
आपको किनारा ज़रूर मिलेगा।
इन काली रातों के अंधेरे से लड़तें जाइये,
आपको एक नया सवेरा ज़रूर मिलेगा।
Good Morning!

खूबसूरत होते हैं वो पल,
जब पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहें,
पर अपने तो अपने होते है।
Good Morning!

बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती,
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती,
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं,
आपको Good Morning किए बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *